कोविड कर्फ्यू में ढील देने के बाद धर्मनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है। दिल्ली, हरियाणा और यूपी समेत कई राज्यों से श्रद्धालु आने लगे हैं। सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। श्रद्धालु हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर डुबकी लगा रहे हैं। कोविड नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। पुलिस चालान की कार्रवाई करने के बजाए मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के पालन की अपील कर रही है।
कोरोना कर्फ्यू में ढील लगातार बढ़ रही है। सप्ताह में छह दिन बाजारों को खुलने की अनुमति मिल गई है। बार्डर पर भी चेकिंग की औपचारिकता निभाई जा रही है। कई राज्यों में अनलॉक हो गया है। इससे बाहरी राज्यों के लोग हरिद्वार की तरफ आने लगे हैं। यात्री हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों पर डुबकी लगा रहे हैं।
बाजारों में भीड़भाड़ नजर आने लगी है। कोरोना संक्रमण कम हुआ है, लेकिन खतरा टला नहीं है। बावजूद इसके यात्री शारीरिक दूरी का पालन करना तो दूर मास्क तक नहीं पहन रहे हैं। इससे संक्रमण का खतरा बना है।
रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते पुलिस को हरकी पैड़ी को सील करना पड़ा था। पुलिस को कोविड नियमों के पालन करवाने में जूझना पड़ रहा है।