हरकी पैड़ी क्षेत्र में समूह में आए एक युगल को अश्लील वीडियो शूट करना भारी पड़ गया। इस दौरान घाट पर मौजूद तीर्थ पुरोहितों ने इसका विरोध करते हुए युगल को वहां से खदेड़ा। घटना मंगलवार दोपहर दो बजे की है। हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक समूह में युवक-युवतियां आएं। सबसे पहले उन्होंने घाट खाली कराया। इसके बाद नाच-गाना शुरू कर दिया। यहां तक तो ठीक चला, लेकिन जब अर्धनग्न साड़ी पहनी एक युवती और युवक आपस में आलिंगन करने लगे तो पुरोहितों ने इसका विरोध कर युगल को वहां से भगाया।