हनोल स्थित महासू देवता मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी है। श्रद्धालु मनोकामना सिद्धि के लिए महाराज नाम से मंदिर परिसर में एक रात लगाते हैं। मंदिर समिति की ओर ठंड से बचाव के लिए श्रद्धालुओं को कंबल मुहैया करवाई जाती है। धार्मिक मान्यता है कि रात लगाने से देवता खुश होते हैं और लोगों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। महासू देवता को न्याय का देवता कहा जाता है। महाराज के दर्शन करने के लिए हनोल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। महासू देवता की मान्यता उत्तराखंड के जौनसार बावर, हिमाचल के जिला शिमला एवं जिला उत्तरकाशी के रंवाई घाटी तक है। हाल के वर्षों में देखा गया है कि देश के अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु महासू देवता के दर्शन के लिए हनोल मंदिर पहुंच रहे है। मंदिर समिति के सहायक प्रबंधक विक्रम सिंह राजगुरु ने बताया की महाराज की ओर से मंदिर समिति के सदस्य श्रद्धालुओं के लिए रोज भंडारे का आयोजन करते है। भंडारा सुबह शुरू होता है और देर रात तक चलता है। बताया कि भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand