हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रसाद में मिलावट पाई गई है। दो नमूने जांच में फेल हो गए हैं। खाद्य विभाग ने तीन नमूने लिए थे, जिनमें से दो फेल हो गए।

Ayodhya: Adulteration found in Hanumangarhi Prasad, two samples failed.

रामनगरी अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रसाद में मिलावट पाई गई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जांच में यह खुलासा हुआ कि हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला को चढ़ाए जाने वाले बेसन के लड्डू और देसी घी शुद्ध नहीं हैं। विभाग की ओर से लिए गए तीन नमूनों में से दो फेल हो गए।

अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं में से लगभग 99 प्रतिशत लोग हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन जरूर करते हैं। राम जन्मभूमि परिसर में प्रसाद ले जाने पर रोक है, लेकिन कनक भवन और हनुमानगढ़ी में भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार भोग प्रसाद चढ़ाते हैं। हनुमानगढ़ी में परंपरागत रूप से बजरंगबली को बेसन के लड्डू अर्पित किए जाते हैं।

हनुमानगढ़ी की सागरिया पट्टी के उत्तराधिकारी महंत संजय दास ने पहले ही प्रसाद विक्रेताओं को चेतावनी दी थी कि लड्डू केवल उच्च क्वालिटी के बेसन और देसी घी से तैयार किए जाएं। यहां तक कि लड्डू का रेट भी 450 से 500 रुपये प्रति किलो तय किया गया था। इसके बावजूद जांच में मिलावट सामने आई है। अयोध्या धाम की एक दुकान से लिया गया पनीर का नमूना भी जांच में फेल हुआ है।

सहायक आयुक्त खाद्य बोले, उत्पादों की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं

सहायक आयुक्त खाद्य मानिक चंद्र सिंह ने बताया कि विभाग ने 31 दुकानों से नमूने लिए थे। इनमें से बेसन और देसी घी के दो नमूने फेल पाए गए हैं। इन उत्पादों की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं रही और देसी घी में रैसिडिटी (बासीपन की मात्रा) अधिक पाई गई।

जांच में यह भी सामने आया कि कुछ दुकानदार प्रसाद में कृत्रिम रंग मिला रहे हैं। सख्त निर्देश दिए गए हैं कि प्रसाद में किसी भी तरह का रंग न मिलाया जाए। ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। दीपावली को ध्यान में रखते हुए अब विभाग और सख्ती बरतेगा। एफडीए की टीम बाजारों में खोया, पनीर, बेसन और अन्य खाद्य सामग्री की निगरानी कर रही है ताकि नकली और मिलावटी उत्पादों की बिक्री पर लगाम लगाई जा सके।

कुछ ही घंटों में अपने बयान से पलटे सहायक आयुक्त खाद्य

कुछ ही घंटों में अपने पहले के बयान से पलटते हुए सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि सोमवार को खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की तरफ से फूड सेफ्टी ऑन व्हील को हनुमानगढ़ी के पास तैनात किया गया था। यहां पर खाद्य विक्रेताओं की ओर से विभिन्न तरह के खाद्य पदार्थों की चेकिंग कराई गई थी। इसी क्रम में शृंगार हाट के पास की दुकानों की चेकिंग के दौरान लड्डू में रंग की मात्रा ज्यादा पाई गई थी। ऐसे में दुकानदारों को रंग न मिलाने के लिए जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand