
अयोध्या। राममंदिर की तरह ही सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में भी आस्था का रेला उमड़ रहा है। यहां भी रोजाना करीब डेढ़ से दो लाख भक्त दर्शन-पूजन को उमड़ रहे हैं। ऐसे में राममंदिर की तरह ही हनुमानगढ़ी में भी सुविधाएं बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए तीन सौ मीटर की दूरी तक बैरियर लगा दिए हैं। कतार में दर्शन कराने के लिए दर्शन मार्ग पर लोहे की रेलिंग भी लगाई जा चुकी है। साथ ही निकास मार्ग के चौड़ीकरण व लिफ्ट का काम चल रहा है। हनुमान जी महाराज अयोध्या में राजा के रूप में पूजे जाते हैं। मान्यता है कि अयोध्या आने पर सबसे पहले हनुमंतलला के दरबार में हाजिरी लगाई जाती है। अयोध्या की तीर्थ यात्रा बिना हनुमान जी के दर्शन की पूरी नहीं मानी जाती। इसी मान्यता के चलते अयोध्या आने वाले श्रद्धालु अनिवार्य रूप से हनुमंतलला के दरबार में जरूर पहुंचते हैं। हनुमंतलला के प्रति लोगों की आस्था का आलम यह है कि 500 मीटर से लेकर एक किलोमीटर तक रोजाना लंबी लाइन लगती है। यहां भीड़ को रोकने के लिए तीन स्थानों पर बैरीकेडिंग की गई है, श्रद्धालुओं को रोक-रोककर जत्थाें में दर्शन कराया जाता है।