इंदौर रोड त्रिवेणी शनि मंदिर के पीछे सूखी घास और लकड़ी से बने आश्रम की यज्ञशाला में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने एक घंटे मशक्कत के बाद पाया काबू तब तक यज्ञशाला पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

Ujjain News: Fire broke out due to short circuit in the Yagyashala of Swami Narayan Ashram.

इंदौर रोड त्रिवेणी शनि मंदिर के पीछे बने स्वामी नारायण के आश्रम में देर शाम भीषण आग लग गई। आश्रम सूखी घास और लकड़ी से बना हुआ था। इस कारण आग काफी तेजी से फैली। एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। शनि मंदिर के पीछे स्वामी नारायण का आश्रम बना हुआ है। यहां श्री अतिरूद्र महायज्ञ शाला बनी हुई है। देर शाम अचानक आश्रम में हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी यज्ञशाला में गिरी। सूखी घास और लकड़ियों से यज्ञशाला को तैयार किया गया था। चिंगारी ने आग का रूप ले लिया और तेजी के साथ फैली। आश्रम के लोगों ने पहले खुद काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही एक के बाद एक तीन दमकल मौके पर पहुंच गईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग लगने से यज्ञशाला पूरी तरह से जल गई है। वहीं आश्रम के कुछ हिस्से में भी आग पहुंचने से नुकसान हुआ है। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी आश्रम पहुंचे। आग लगने की वजह और नुकसान का आकलंन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand