स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बोले कि जिस यदुवंशी को गोशाला से दुर्गंध आए, उसका डीएनए संदेह के घेरे में है।

अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि जिस यदुवंशी को गाय के दूध, गोबर और गोशाला से दुर्गंध आए, उसका डीएनए संदेह के घेरे में है। वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
अखिलेश यादव ने एक पत्रकार वार्ता में कहा था कि भाजपा को दुर्गंध पसंद है, तो वह गोशाला बना रहे, हम इत्र पार्क बना रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर जितेंद्रानंद ने वीडियो संदेश जारी किया और सपा नेता को जमकर घेरा।
उन्होंने कहा कि शरीर की बदबू को छिपाने के लिए इत्र लगाया जाता है। गोशाला से इत्र की तुलना ठीक नहीं है। गाय का दूध शरीर को मजबूत बनाता है। इससे हर यदुवंशी जुड़ा है। वह गोशाला से जुड़कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है।