वार्षिकोत्सव को लेकर स्वर्वेद महामंदिर धाम में खास अनुष्ठान किए जाएंगे। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही मुख्य अतिथि के नियम नामचीन लोगों को निमंत्रण भी भेजे गए हैं।

Four days remain for Swarved Gyan Mahayagna uncertainty remains over chief guest invitations many people

स्वर्वेद महामंदिर धाम में होने वाले विहंगम संत समाज के वार्षिकोत्सव शुरू होने में महज चार दिन बाकी हैं। अभी तक मुख्य अतिथि के नाम पर संशय बरकरार है। स्वर्वेद महामंदिर की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई विशिष्टजनों को निमंत्रण भेजा गया है। हालांकि, अभी तक किसी के आगमन की पूर्व सूचना नहीं प्राप्त हो सकी है।

बृहस्पतिवार को स्वर्वेद महामंदिर धाम में 25-26 नवंबर को विहंगम योग संत समाज का 102वें वार्षिकोत्सव की तैयारियों का पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचे। उन्होंने पूरे कार्यक्रम परिसर का विस्तृत भ्रमण कर सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, भीड़-नियंत्रण और आपातकालीन मार्गों की समीक्षा की। 

अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को निर्बाध, सुरक्षित और व्यवस्थित अनुभव देना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्थानीय थाना पुलिस टीम के साथ विभिन्न प्रमुख स्थलों का स्थलीय आंकलन कर सुरक्षा-तैनाती, मार्ग-व्यवस्था और भीड़-प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की।

नामचीन लोगों को गया है निमंत्रण

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मार्ग, प्रवेश-द्वार और सेवा-स्थल सुचारु, सुरक्षित और व्यवस्थित रहें। स्थानीय थाना पुलिस की टीम भी परिसर का निरीक्षण कर सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को चिह्नित कर चुकी है। 

मुख्य प्रवेश द्वार, पार्किंग क्षेत्र, मंच परिसर, यज्ञ-शाला, भोजनालय, जल-सेवा और चिकित्सा प्रबंधन सहित सभी प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इन सभी क्षेत्रों में पुलिस टीमों की तैनाती एवं विस्तृत रूट-मैप तैयार किया गया है। निरीक्षण के दौरान एडीसीपी नीतू कात्यायन और एसीपी विदुश सक्सेना भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand