पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को स्वर्णिम बनाने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है। उधर, पीसीसी में पत्रकारों से बातचीत में कमलनाथ ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश केवल भाषणों से नहीं हो सकता।

मध्य प्रदेश के 66वें स्थापना दिवस पर थीम आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रखी गई है। इस पर भी सियासत गरमा गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार को कहा कि 2003 में राज्य में भाजपा की सरकार बनी, तब से प्रदेश ने तेजी से विकास किया है। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि सिर्फ भाषणों, पोस्टर-बैनर से मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर नहीं होने वाला।

पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को स्वर्णिम बनाने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है। आज मध्यप्रदेश कई मामलों में नंबर-1 है। सड़क, बिजली, पानी जैसी चीजें लोगों को उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने कोरोना संकट में लोगों को राहत पहुंचाने कई कदम उठाए। संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया, तो उसमें सुर मिलाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की योजना बनाई। उनकी सरकार आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप को जमीन पर उतारने का काम भी कर रही है। श्री शर्मा ने कहा कि गरीब कल्याण की योजनाओं के साथ मध्यप्रदेश सरकार ने हर गरीब के जीवन को बदलने का काम किया है।

उधर, पीसीसी में पत्रकारों से बातचीत में कमलनाथ ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश केवल भाषणों से नहीं हो सकता। बैनर और होर्डिंग से नहीं होसकता है। आत्मनिर्भर मप्र तभी बनेगा, जब हमारी सोच, विचार और कार्यशैली उस दिशा में काम करेगी। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश तभी आत्मनिर्भर होगा जब मप्र का हर वर्ग सुखी होगा। बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज खरगोन में एक किसान ने आत्महत्या कर ली। आज हमारे कृषि क्षेत्र, बेरोजगार नौजवानों के सामने सबसे बड़ी चुनौतियां हैं, व्यापारी त्रस्त है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand