राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर हरिद्वार की ओर से नमामि गंगे अभियान के तहत नवदीप फाउंडेशन के साथ मिलकर ठोकर नंबर-1 गंगा घाट भूपतवाला स्वच्छता अभियान चलाया गया। गंगा घाट से 300 किलोग्राम प्लास्टिक इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया गया। इस अवसर पर नमामि गंगे अभियान के नोडल अधिकारी डाॅ.अमित कुमार शर्मा ने कहा कि नवदीप फाउंडेशन गंगा स्वच्छता एवं पौधरोपण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष अक्षत त्रिवेदी को डाॅ.अमित कुमार शर्मा ने सम्मानित किया।