थुरा-वृंदावन नगर निगम बिजली से चलने वाली स्ट्रीट लाइट को अलविदा कर रहा है। यहां 1.75 करोड़ से सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रहीं हैं।

vrindavan Road Will Shine With Solar Energy

मथुरा मार्ग को सौर ऊर्जा से रोशन करने के बाद अब नगर निगम द्वारा वृंदावन के मुख्य मार्गों को रोशन किया जाएगा। इसके लिए निगम द्वारा बिजली की स्ट्रीट लाइटों को अलविदा करके सौर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। फरवरी माह तक पूरा होने वाले इस कार्य में लगभग दो करोड़ रुपये खर्च होंगे। शासन की मंशा के अनुरूप मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने विद्युत की स्ट्रीट लाइटों को अलविदा कर दिया है। अब वृंदावन और उसके आसपास सौर ऊर्जा से जलने वाली स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। नगर निगम ने मथुरा मार्ग पर पागल बाबा मंदिर से लेकर बिरला मंदिर तक 216 सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट लगभग तीन करोड़ की लागत से पिछले महीने लगाईं। अब वृंदावन में रमणरेती पुलिस चौकी से लेकर गौतमपाड़ा तिराहा तक 100 स्ट्रीट लाइट और सुनरख तिराहा से रामताल स्थित कृष्णा कुटीर तक 110 सौ ऊर्जा स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इन मार्गों पर स्ट्रीट लाइट लग जाने से अंधकार वाले मार्गों पर दुधिया रोशनी होगी। नगर निगम के संयुक्त नगर आयुक्त मयंक यादव ने बताया कि मथुरा मार्ग पर सौर ऊर्जा से जलने वाली लगाई स्ट्रीट लाइट के बाद अब वृंदावन के दो प्रमुख मार्गों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। एक लाइट 45 वाट क्षमता है। एक पोल पर दो और आवश्यकतानुसार तीन लाइट लगाई जा रही है। इन पोलों पर ही सोलर पैनल लगे हैं, जिससे लाइट रिचार्ज होंगी। यह कार्य फरवरी माह तक पूरा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand