सोमेश्वर महादेव मंदिर में एकादश कुंडीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन हुआ। महायज्ञ में ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद और शिव महापुराण का संपूर्ण पाठ 11 दिनों तक होगा। सोमवार को सोमेश्वर महादेव मंदिर में एकादश कुंडीय रुद्र महायज्ञ पर नगर क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा सोमेश्वर मंदिर परिसर से शुरू होकर त्रिवेणी घाट पहुंची। गंगा घाट से कलश में जल भरकर यह यात्रा घाट रोड, हरिद्वार मार्ग होते हुए सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में समाप्त हुई। मंदिर में विधिविधान के साथ कलश की स्थापना की गई। मंदिर के महंत रामेश्वर गिरी महाराज ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि महोत्सव के तहत एकादश कुंडीय होमात्मक रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जो 7 मार्च तक चलेगा। 8 मार्च को शिवरात्रि मनाई जाएगी। 9 मार्च को शिव बारात और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 10 मार्च को श्री श्याम कीर्तन का आयोजन होगा।