श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर लगातार धर्मनगरी में शिवभक्तों की संख्या बढ़ रही है। हरकी पैड़ी से लेकर अन्य गंगा घाटों, मंदिरों, बाजारों में सिर्फ कांवडिया ही नजर आ रहे हैं। कांवडिए धर्मनगरी पहुंचने के बाद गंगा स्नान कर मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। बाजारों से कांवड़, कांवडियों की वेशभूषा व अन्य जरूरी सामान खरीदकर वापस हरकी पैड़ी पर पहुंचकर गंगा स्नान करने के बाद कांवड़ उठाते हैं।
सावन के पहले सोमवार को दस लाख कांवड़िए कांवड़ लेकर हरिद्वार से रवाना हुए। हरकी पैड़ी से लेकर गंगा घाटों और मंदिरों में कांवड़ियो की भीड़ उमड़ी। कांवड़ पटरी के अलावा हाईवे पर कांवड़ियों की कतार दिखी। कल दोपहर 12.50 बजे पंचक खत्म हो जाएगा। पश्चिमी यूपी, दिल्ली, नोएडा समेत आसपास के क्षेत्रों के कांवड़ियों का प्रस्थान शुरू होगा। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के कांवड़ियां काफी संख्या में जिले से निकल चुके हैं।