Jhoda, Chanchari's pomp, colors of culture spread in Somnath fair

चौखुटिया (अल्मोड़ा)। मासी में आयोजित ऐतिहासिक और पौराणिक सोमनाथ मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कलाकारों ने झोड़ा, चांचरी गायन कर संस्कृति के रंग बिखेरे। मासी में आयोजित सोमनाथ मेले के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। सोमनाथ मैदान में कलाकारों ने झोड़े, चांचरी, भगनौल का गायन किया। इनका आनंद लेने के लिए दर्शकों की भीड़ जुटी रही। वहीं गेवाड़ घाटी म्यूजिकल ग्रुप की तरफ से मां नंदा जागर का गायन हुआ। इस दौरान कलाकारों ने कुमाऊंनी, गढ़वाली गीतों की भी मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मेले में सजीं दुकानों में लोगों ने जमकर खरीदारी भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *