सोनभद्र में रामनवमी उत्सव के शोभायात्रा की तैयारी को लेकर श्रीराम दरबार अखाड़ा समिति ने बैठक की। इस दौरान तय किया गया कि रामनवमी शोभायात्रा में चार तरह की चल झांकियां शामिल होंगी।

Shri Ram Darbar Akhara Committee meeting regarding procession of Ram Navami festival in Sonbhadra

रामनवमी उत्सव को भव्य बनाने के लिए श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में श्रीराम दरबार अखाड़ा समिति ने बैठक की। इस दौरान निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होने वाली झांकियों के स्वरूप और रूट पर चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष रामनवमी का उत्सव पहले से भी अधिक भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इसके लिए नगर के सभी वार्डों में शोभायात्रा के मार्ग को भगवा ध्वज, सजावट एवं अन्य धार्मिक प्रतीकों से सुसज्जित किया जाएगा। साथ ही, प्रत्येक वार्ड में टोली बनाकर प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे, ताकि आयोजन को सुव्यवस्थित एवं भव्य बनाया जा सके।

अखाड़ा परिषद के महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा अपने पूर्व निर्धारित मार्ग पर ही निकलेगी, जो श्रीराम जानकी मंदिर विजयगढ़ पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर शीतलाचौक, धर्मशाला, चंडी होटल, शीतला मंदिर चौराहा, स्वर्ण जयंती चौराहा, कचहरी, महिला थाना होते हुए पुनः श्री राम जानकी मंदिर पर समाप्त होगी। 

अखाड़ा परिषद के आनंद मिश्रा ने बताया कि रामनवमी की शोभायात्रा में विशेष रूप से चार प्रमुख झांकियां शामिल रहेंगी, जो शोभायात्रा की भव्यता को और अधिक आकर्षक बनाएंगी।इस बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों एवं समिति के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand