श्रीराम जन्मभूमि की तर्ज पर ही ज्ञानवापी सहित सभी मंदिरों को मुक्त कराया जाएगा। काशी की संस्कृति पर जो संकट मंडरा रहा है, उसका समाधान श्रीराम जन्मभूमि की तरह ही निकाला जाएगा।

Sumeru Peethadhishwar said- Will remove the crisis on the culture of Kashi like Shri Ram Janmabhoomi

श्रीराम जन्मभूमि की तर्ज पर ही ज्ञानवापी सहित सभी मंदिरों को मुक्त कराया जाएगा। काशी की संस्कृति पर जो संकट मंडरा रहा है, उसका समाधान श्रीराम जन्मभूमि की तरह ही निकाला जाएगा। श्री आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास की ओर से रविवार को महाकुंभ की धरती से काशी में सनातन संस्कृति बचाओ जनजागरण अभियान आरंभ हुआ। श्री सुमेर पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज ने कहा, काशी अक्षुण्ण धरोहर है। वर्तमान में काशी की पुरातन संस्कृति और धर्म पर जो भी संकट आएगा, उसे श्री राम जन्मभूमि की तरह ही दूर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand