Sunderkand recitation and havan yagya organized

सांस्कृतिक, साहित्य और कला परिषद की पहल के तहत कोठारी मोहल्ले जौलीग्रांट के एक घर में स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर में सुंदरकांड पाठ और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।

सुंदरकांड पाठ के दौरान मंदिर परिसर में पूजा, अर्चना, हवन आदि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य दायित्वधारी मधु भट्ट ने कहा कि ऐसे आयोजन केवल धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं। इससे लोगों में आपसी भाईचारा बढ़ता है। वहीं सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि आधुनिक जीवनशैली में इस तरह के आयोजनों से लोगों को आत्मचिंतन और सांस्कृतिक मूल्यों को समझने का अवसर मिलता है। मंदिर अध्यक्ष सरिता जोशी ने कहा कि सामूहिक पूजा-पाठ से समाज में संतुलन और सद्भाव का भाव मजबूत होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand