प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सीटी बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार धर्मनगरी में हर हाल में कांवड़ मेला संपन्न कराए। वरना व्यापारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

सोमवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारी अपर रोड पर इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ सीटी बजाकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज सिंघल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार व प्रशासन को व्यापारी हित और हिंदू हित में अपने निर्णय पर सकारात्मक विचार करना चाहिए। कहा कि सवा साल से धमर्नगरी का व्यापारी कोरोना आपदा झेल रहा है। पहले लॉकडाउन और बाद में कोविड कर्फ्यू के कारण व्यापार पूरी तरह से ठप है। सारा कुंभ भी कोरोना संक्रमण में चला गया। अब फिर से सावन का महत्वपूर्ण पर्व कांवड़ मेला निरस्त किया जा रहा है, जबकि पहले से आज की स्थिति बहुत बेहतर है। ऐसे में प्रशासन को सावन मेले को विधिवत संपन्न करवा कर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रशासनिक क्षमता का परिचय देना चाहिए।

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा हिंदू की बात करने वाली भाजपा सरकार सावन का कांवड़ मेला स्थगित करके हिंदू समाज में क्या संदेश देना चाहती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से हस्तक्षेप कर कांवड़ मेला संपन्न कराने की मांग की। साथ ही तमाम हिंदू नेताओं, शंकराचार्य, महामंडलेश्वर, संतों, धर्माचार्यों से मांग की कि वे हिंदू हित में सावन मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए सरकार से वार्ता करें। कहा कि हरिद्वार में आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोरोना के नाम पर परेशान किया जा रहा है। जब उत्तराखंड शासन की ओर से नैनीताल और मसूरी को कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा रही है तो हरिद्वार को क्यों छूट नहीं दी जा रही है। इस मौके पर सुनील कुमार, संजीव सक्सेना, सूरज कुमार, राजू शर्मा, मुन्ना कुमार, प्रिंस रावत आदि मौजूद रहे।
मसूरी-नैनीताल की तर्ज पर मिले धर्मनगरी में छूट
व्यापारियों का सरकार पर भेदभाव का आरोप, जताया विरोध
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें शनिवार-रविवार को मसूरी और नैनीताल को राहत और हरिद्वार में पाबंदी का कड़ा विरोध किया गया। कहा कि मसूरी-नैनीताल की तर्ज पर शहर के व्यापारियों को भी शनिवार-रविवार को बाजार खोलने की छूट दी जाए। वरना धर्मनगरी का व्यापारी सरकार के इस भेदभाव के खिलाफ सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा।
उत्तरी हरिद्वार में हुई बैठक में सुनील सेठी ने कहा कि जिस प्रकार मसूरी और नैनीताल में शनिवार और रविवार को पर्यटक पहुंचते हैं, उसी प्रकार हरिद्वार में भी इन दो दिनों में हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं, इसलिए यहां भी छूट की अति आवश्यकता है। कहा कि हरिद्वार का व्यापार पर्यटन पर ही निर्भर है। चारधाम यात्रा शुरू न होने से व्यापार चौपट है, लेकिन जो थोड़ा बहुत यात्री आ रहे हैं, वे भी पाबंदियों के चलते नहीं आएंगे। छूट मिलेगी तो यात्री बढ़ेंगे और व्यापार बढ़ने से व्यापारियों को राहत मिलेगी।
महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया और महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि जब पूरे देश में सभी राज्यों में पूर्ण अनलॉक हो रहा है तो हरिद्वार के लिए विशेष पाबंदी क्यों लगाई जा रही है। बिना कोई राहत पैकेज दिए व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस मौके पर सन्नी दामिर, धर्मपाल शर्मा, मुकेश कुच्छल, प्रवीण कुमार, मनीष बख्शी, राजेंद्र कुमार, दिनेश रावत, उमेश चौधरी, गौतम हल्दर, राजेश भाटिया और गगनदीप दामिर आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand