सीएम योगी से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि भरतकुंड का भी अयोध्याधाम की तरह सुंदरीकरण और जीर्णोद्धार कराया जाए और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विकास किया जाए।

भरतकुंड के महंत और पुजारी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें नगर पंचायत भदरसा भरतकुंड की ओर से भरतकुंड मंदिर के पास टैक्सी स्टैंड बंद कराए जाने की मांग की गई। इस संबंध में सीएम योगी को ज्ञापन भी सौंपा गया।
प्रतिनिधिमंडल ने नगर पंचायत के अध्यक्ष और ईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भरतकुंड का भी अयोध्या धाम की तरह सुंदरीकरण और जीर्णोद्धार कराया जाए। धार्मिक पर्यटन की जन सुविधाओं का विकास किया जाए। यहां पर नियमित साफ सफाई की व्यवस्था की जाए।
अगले सप्ताह भरतकुंड के संत और पुजारी का दूसरा प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलने जाएगा। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद महंत अरविंद दास और पुजारी हनुमान दास ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि वह जल्द ही भरतकुंड आएंगे।