मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समय रहते सुरक्षित स्नान घाटों का निर्माण कराने और भूमि का समतलीकरण कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के तहत प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले मार्गों से अतिक्रमण हटाने की भी हिदायत दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार की शाम मकर संक्रांति स्नान पर्व से पहले माघ मेले की तैयारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की। सीएम ने अफसरों को आगाह किया कि मेले में आने वाले संतों, कल्पवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए। किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने समय रहते सुरक्षित स्नान घाटों का निर्माण कराने और भूमि का समतलीकरण कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के तहत प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले मार्गों से अतिक्रमण हटाने की भी हिदायत दी। माघ मेले की तैयारियों के बाबत सीएम ने अफसरों से जानकारी ली। सीएम ने माघ मेले को प्लास्टिक फ्री बनाने का निर्देश दिया। अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे प्राण- प्रतिष्ठा समारोह में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीएम ने ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने के निर्देश दिए। इसके तहत प्रयागराज से कौशाम्बी – प्रतापगढ़ होते हुए अयोध्या तक जाने वाले मार्ग पर से सभी अतिक्रमण को हटाते हुए इसे पूर्णत: साफ रखने और उच्च कोटि के साइनेज लगाने के निर्देश दिए।