सीएम योगी मिर्जापुर दौरे पर हैं। यूपी सरकार के आठ साल पूरे होने पर गुरुवार को बीएलजे ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने हिस्सा लिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने मां विंध्यवासिनी दरबार पहुंचकर दर्शन- पूजन किया। 

CM Yogi Adityanath Visit in Mirzapur on completion of eight years of BJP government in UP

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मिर्जापुर पहुंचे। यहां बीएलजे ग्राउंड में सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने यूपी सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन के नीति के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया। 

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचकर यहां लगे स्टाल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ की लघु फिल्म दिखाई गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित कर आठ साल की उपलब्धियां गिनाई। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अष्ठभुजा गेस्ट हाउस पहुंचकर प्रेसवार्ता किया।

विंध्याचल धाम में किया दर्शन- पूजन
सीएम योगी ने मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया। इसके बाद मड़िहान तहसील के देवरी निर्माणाधीन मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां निरीक्षण कर कार्य प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand