अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। सीएम योगी ने सबसे पहले हनुमंतलला के दरबार में हाजिरी लगाई। उसके बाद रामलला के दर्शन को पहुंचे। यहां उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। इस महीने यह सीएम योगी का दूसरा दौरा था। इससे पहले सीएम 10 मई को संत रविदास मंदिर के नवनिर्मित सत्संग भवन का लोकार्पण करने आए थे।

रामकथा पार्क में बने हेलीपेड पर सीएम का स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे। हनुमानजी की आरती उतारी और दर्शन-पूजन किया। हनुमानगढ़ी में पुजारी हेमंत दास ने उन्हें प्रसाद अर्पित किया। यहां से वह रामलला के दर्शन-पूजन के लिए गए और भगवान श्रीराम से देश और प्रदेश वासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की। हेलीपैड पर सीएम का स्वागत करने वालों में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्त, विधायक रामचंद्र यादव, विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान, विधायक चंद्रभानु पासवान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव समेत अन्य शामिल रहे।

राम मंदिर में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिसर में ही ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक की। सीएम ने मंदिर के निर्माण कार्य के प्रगति और परकोटा निर्माण की जानकारी ली। मंदिर में स्थापित किए जा रहे देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की प्रगति जानी। कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह की भव्यता में कोई कमी न रहे। उन्होंने राम मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य को जल्दी पूरा करने के लिए भी कहा। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार का पूरा सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand