सीएम योगी आदित्यनाथ सोनभद्र दौरे पर आए हैं। वे जिले को 548 करोड़ की 432 परियोजनाओं की सौगात देंगे।  

CM Yogi Adityanath inaugurating 432 projects worth 548 crore rupees in Sonbhadra

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सोनभद्र पहुंचे। वे चोपन के रेलवे मैदान में आदिवासी महानायक बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आए हैं। सीएम आज 548 करोड़ की 432 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी करेंगे।  

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरुण, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल, समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड भी मौजूद हैं।

इन प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

लोकार्पण- 79.86 करोड़ से सोन नदी पर घोरावल-शिल्पी-कोड़ारी मार्ग पर कोलिया घाट में निर्मित पुल, 25.89 करोड़ से बलुई-मीतापुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 13.68 करोड़ से उरमौरा-राजपुर रोड वाया बसौली-बहुआर-रघुनाथपुर-सिंदुरी मार्ग का चौड़ीकरण, 12.37 करोड़ से 48वीं वाहिनी पीएसी में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक का लोकार्पण, 9.62 करोड़ से पुलिस लाइन में 150 पुरुष पुलिसकर्मियों के लिए हॉस्टल-बैरक का लोकार्पण प्रमुख है।

शिलान्यास- 30.78 करोड़ से जिला ग्राम्य विकास संस्थान के अनावासीय व आवासीय भवन, 24.59 करोड़ से नवीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय, 12.51 करोड़ से घोरावल-कोहरथा-शिवद्वार मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, 11 करोड़ से नवसृजित ओबरा तहसील के आवासीय भवन, 8.54 करोड़ से थाना जुगैल में टाइप-ए के 3 और टाइप-बी के 23 आवास, 5.22 करोड़ से नगर पालिका परिषद में कल्याण मंडपम का शिलान्यास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand