पीएम मोदी के दौरे से पूर्व सीएम योगी प्रयागराज में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह अलोपीबाग फ्लाई ओवर,6 लेन गंगा सेतु, गंगा रिवर फ्रंट रोड और शिवालय पार्क का भी निरीक्षण कर सकते हैं। इसके साथ ही वह महाकुंभ की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को करेंगे संबोधित कर उनका हौसला बढ़ाएंगे।

Mahakumbh 2025: Chief Minister can inaugurate the Central Hospital and Khoya Paya Center built in the Mahakumb

प्रयागराज विश्व से सबसे बड़े मानवीय समागम और सनातन संस्कृति के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ 2025 का साक्षी बनने जा रहा है। दुनिया के कोने-कोने से 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के महाकुंभ में आने का अनुमान है। मुख्यमंत्री महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते। उनके विजन और मार्गदर्शन के मुताबिक मेला प्राधिकरण और अन्य सभी विभाग महाकुंभ की तैयारियों में पूरे जोश और उत्साह के साथ कार्यरत हैं। 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के निर्माण कार्यों का निरीक्षण और उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं प्रयागराज आ रहे हैं। इस अवसर पर वो मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय हॉस्पिटल और खोया पाया केंद्र का उद्घाटन व अन्य निर्माणाधीन प्रोजेक्टस का निरीक्षण भी करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand