Line of devotees and jam of vehicles for darshan of Siddhababa
कोटद्वार। वीकेंड पर रविवार को सिद्धबली मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मंदिर से लेकर खोह पुल तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। गर्मी में श्रद्धालुओं ने घंटों लाइन में लगकर बाबा के दर्शन किए और परिवार की खुशहाली की कामना की। मंदिर में भीड़ अधिक होने के कारण तिलवाढांग चौकी के पास दिनभर जाम लगता रहा। पुलिस को व्यवस्था बनाने में खूब पसीना बहाना पड़ा। रविवार को 30 हजार श्रद्धालुओं ने सिद्धबाबा के दर्शन किए।रविवार को पर्वतीय क्षेत्र के साथ ही यूपी के बिजनौर, मेरठ, दिल्ली, हरियाणा समेत आसपास के अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। दिन चढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई। स्थिति यह रही कि दोपहर 1:00 बजे तक मंदिर से लेकर खोह पुल तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। इस दौरान कोतवाली पुलिस के जवानों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने व्यवस्था बनाने में सहयोग दिया। सिद्धबली मंदिर और फलाहारी बाबा मंदिर की पार्किंगें फुल रही। जब लोगों को अपने वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग में जगह नहीं मिली तो उन्होंने एनएच पर वाहन खड़े करने शुरू कर दिए जिससे तिलवाढांग चौकी से लेकर पुलिंडा रोड तिराहे तक जाम लगता रहा। हाईवे पर अन्य सामानों के स्टॉल लगने से भी जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि पुलिस ने यूपी से आने वाली ट्रैक्टर ट्राॅलियों को पहले ही बुद्धपार्क के समीप डिग्री कॉलेज मार्ग पर खड़े करा दिए थे। सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. जेपी ध्यानी ने बताया कि रविवार को करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने सिद्धबाबा के दर्शन किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand