राजेश्वर मेले के लिए यातायात में बदलाव किया गया है। नो एंट्री नहीं खुलेगी, इसके साथ ही  राजपुर चुंगी से कहरई मोड़ तक वाहन नहीं चलेंगे।

राजेश्वर महादेव मंदिर (फाइल फोटो)

आगरा में सावन के पहले सोमवार को राजेश्वर महादेव मंदिर पर लगने वाले मेले का शुभारंभ रविवार शाम को होगा। केशवानंद महाराज पूजा-अर्चना कर मेले का उद्घाटन करेंगे। वहीं मेले को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था रविवार शाम चार बजे से सोमवार को मेला समाप्त होने तक जारी रहेगी। राजपुर चुंगी से कहरई मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। इस मार्ग पर दोपहिया वाहन भी नहीं चलेंगे। अमर होटल से भारी वाहनों की नो एंट्री भी नहीं खोली जाएगी।

-अमर होटल तिराहे से राजेश्वर मंदिर की तरफ बड़े वाहन नहीं जाएंगे।
-अमर होटल तिराहे से बड़े वाहनों को राजपुर चुंगी गोल मार्केट तक आने दिया जाएगा।
-आगरा से शमसाबाद जाने वाले वाहनों को तोरा पुलिस चौकी से एकता पुलिस चौकी होते हुए गुजारा जाएगा।
-शमसाबाद की तरफ से आने वाले वाहन एकता चौकी से तोरा चौकी होते हुए आएंगे।
– एकता चौकी से रोहता नहर होते हुए वाहन ग्वालियर हाईवे पर भी आ सकेंगे।
-रविवार की रात खुलने वाली नो एंट्री अमर होटल से एकता चौकी के बीच नहीं खोली जाएगी।

रावली और मनकामेश्वर पर भी व्यवस्था

यातायात पुलिस के मुताबिक, साईं की तकिया चौराहा, छीपीटोला की तरफ से कोई भी बड़ा वाहन रावली मंदिर की तरफ नहीं आएगा। टूरिस्ट और रोडवेज बसों को क्लब चौराहा व साईं की तकिया से डायवर्ट किया जाएगा। चिम्मन पूड़ी चौराहा, दरेसी, हाथी घाट तिराहे से कोई भी बड़ा वाहन मनकामेश्वर मंदिर की तरफ नहीं आएगा।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand