प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हनुमानगढ़ी में विशेष तरीके से मनाया गया। अयोध्या धाम स्थित सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में वरिष्ठ पुजारी राजू दास के नेतृत्व में साधु-संतों ने हवन-पूजन कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर हनुमान जी महाराज को 21 किलो लड्डू का भोग अर्पित किया गया। पुजारी राजू दास के शिष्य संत दीपक दास ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी देश और समाज की सेवा में निरंतर काम कर रहे हैं। उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन के लिए साधु-संतों ने विशेष यज्ञ-हवन किया। पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर धार्मिक माहौल में सराबोर रहा। भजन-कीर्तन के बीच साधु-संतों ने प्रधानमंत्री के प्रति अपनी कृतज्ञता और आशीर्वाद व्यक्त किया। संत दीपक दास ने हनुमंत लला से कामना की कि जैसे अब तक प्रधानमंत्री ने देश को नई दिशा दी है, वैसे ही भविष्य में भी वे समाज और राष्ट्र सेवा में अग्रसर रहें। हनुमानगढ़ी में हुआ यह आयोजन इस बात का प्रतीक है कि अयोध्या की संत परंपरा हमेशा राष्ट्रहित और जनकल्याण की भावना से जुड़ी रहती है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित इस विशेष पूजा में साधु-संतों की आस्था और श्रद्धा देखने योग्य रही।