अबोहर। बुधवार को सुबह गोशाला रोड पर स्थित शिव मंदिर के बाहर लहूलुहान हालत में एक साधु की वेशभूषा वाले व्यक्ति का शव मिला। मौके पर पहुंची पीसीआर पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों के सहयोग से शव को पहचान व पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
बुधवार सुबह करीब 5 बजे जब मंदिर खुलने का समय था तो इसी दौरान सैर के लिए निकले कुछ लोगों ने मंदिर के बाहर एक साधु को मृत पड़ा देखा, जिसके मुंह से खून निकल रहा था और उसके कपड़े खून से भरे हुए थे। उन्होंने इसकी सूचना मंदिर के सेवादारों, नर सेवा नारायण सेवा के सदस्यों तथा पीसीआर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नर सेवा समिति से बिट्टू नरूला व सोनू ग्रोवर तथा पीसीआर के एएसआई बलबीर सिंह मौके पर पहुंचे। आसपास पूछताछ करने पर किसी को कुछ पता नहीं चला, इसके बाद उन्होंने मंदिर में लगे कैमरे चेक किए तो पता लगा कि सुबह करीब चार बजे कोई अज्ञात ई रिक्शा चालक साधु को मंदिर के बाहर जीवित हालत में उतारकर छोड़ गया था और कुछ समय बाद वह मृत हालत में मिला। संभवत: भयंकर सर्दी के कारण बाहर पड़े होने के कारण उसकी मौत हो गई। इधर, पुलिस ने अज्ञात साधु के शव को पहचान और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand