सात साल पहले जो आय 20.14 कराेड़ रुपये थी, वह अब बढ़कर 86.79 करोड़ रुपये हो गई। इसी तरह श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ी है।Kashi Vishwanath Temple's income increased by Rs 66.65 crore in seven years

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की आय में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। सात साल पहले जो आय 20.14 कराेड़ रुपये थी, वह अब बढ़कर 86.79 करोड़ रुपये हो गई। इसी तरह श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ी है। करीब ढाई साल में ही 16.22 करोड़ श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर चुके हैं। श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद हुई है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि आय में मंदिर का चढ़ावा, दान, टिकट और परिसर में नवनिर्मित भवनों के किराये को शामिल किया गया है। धाम का लोकार्पण 13 दिसंबर 2021 को हुआ था। तब से मई, 2024 तक मंदिर में 16.22 करोड़ श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर चुके हैं। 2017-18 मंदिर की आय 20.14 कराेड़ रुपये थी, वह 2023-24 में बढ़कर 86.79 करोड़ हो गई। पुरातन नगरी में दुनिया के हर कोने से श्रद्धालु आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand