केदारनाथ यात्रा में यात्रियों के पंजीकरण को खत्म करने, यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में बैरीकेडिंग नहीं लगाने सहित अन्य कई मांगों को लेकर व्यापार संघ ने शासन, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाजार बंद रखा। साथ ही बाजार में धरना भी दिया। बाजार बंद होने से यात्रियों को यहां चाय, पानी के लिए भी परेशान होना पड़ा। इसके बाद प्रशासन और पुलिस से लगभग एक घंटे की वार्ता के बाद उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा के लिखित आश्वासन पर व्यापारियों ने दोपहर 12 बजे आंदोलन खत्म किया और करीब सात घंटे बाद सोनप्रयाग बाजार में दुकानें खोली गईं।बृहस्पतिवार को सोनप्रयाग में व्यापार संघ अध्यक्ष अंकित गैरोला के नेतृत्व में व्यापारियों ने तड़के पांच बजे से ही अपनी दुकानें बंद रखीं। दुकानें बंद होने के कारण केदारनाथ जाने वाले यात्रियों व यात्रा ड्यूटी पर तैनात कर्मियों, पुलिस जवानों को चाय के लिए भी परेशान होना पड़ा। सुबह सात बजे व्यापारी बाजार में एकत्र हुए और धरना दिया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा में पंजीकरण होने से यात्रियों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। साथ ही सोनप्रयाग बाजार में बैरीकेडिंग लगाई जा रही है, जिससे व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। यही नहीं, केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग में नहीं रोका जा रहा है, जिस कारण व्यापारियों के होटल, लॉज, रेस्टोरेंट खाली रह रहे हैं। कहा कि 6 मई से शुरू हुई यात्रा में शासन, प्रशासन स्तर पर भारी अव्यवस्थाएं हैं, जिसका खामियाजा व्यापारियों व लोगों को भुगतना पड़ रहा है। व्यापार संघ अध्यक्ष अंकित गैरोला, दिवाकर गैरोला, ग्राम प्रधान प्रियंका तिवारी आदि का कहना था कि प्रशासन को बुधवार को ही बाजार बंद के बारे में बताया दिया था फिर भी मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई गई। मजबूरन बाजार बंद करने के लिए बाध्य होना पड़ा। व्यापारियों ने सोनप्रयाग से त्रियुगीनारायण के लिए नियमित दो वाहन संचालन की भी मांग की, जिससे स्थानीय की आवाजाही होती रहे। पूर्वाह्न 11 बजे एसडीएम जितेंद्र वर्मा पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापारियों के साथ वार्ता की। एसडीएम ने व्यापारियों की सभी मांगों पर उचित कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलन खत्म कर दुकानें खोली गईं।पार्किंग में बिस्तर लगाने पर रोष
गुप्तकाशाी। आक्रोशित व्यापारियों ने कहा कि सोनप्रयाग में तीन मंजिला पार्किंग में वाहनों को खड़ा किया जाना है। जिला पंचायत की ओर से इस कार्य के लिए ठेकेदार के साथ अनुबंध किया गया है, लेकिन यहां बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से बिस्तर लगाकर यात्रियों को सुलाया जा रहा है, जिससे बाजार में होटल, लॉज खाली पड़े रहे हैं और कारोबारियों को नुकसान हो रहा है।
चार से करेंगे अनिश्चितकाल बंद
गुप्तकाशी। श्रीकेदारधाम होटल ऑनर्स एसोसिएशन ने सरकार से पंजीकरण की अनिवार्यता और श्रद्धालुओं की सीमित संख्या को खत्म करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। अन्यथा 4 जून से संपूर्ण केदारघाटी में व्यापारिक प्रतिष्ठान को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा। वहीं जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अंकुर खन्ना ने कहा कि चारधाम यात्रा में पंजीकरण की अनिवार्यता को खत्म किया जाना चाहिए। इस प्रक्रिया से हजारों यात्री बैरंग लौट रहे हैं। कोरोनाकाल के कारण बीते दो वर्ष यात्रा बहुत सीमित चली, जिस कारण कारोबार चौपट रहा। कहा कि व्यापार संघ सोनप्रयाग की मांगों का जिला उद्योग व्यापार मंडल पूरा समर्थन करता है। संवाद

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand