देवभूमि विकास संस्थान देहरादून और देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता एवं सद्भाव के लिए शाश्वत ज्ञान ‘सनातन संस्कृति’ विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 29 और 30 मार्च को किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि हरिद्वार में आयोजित होने वाली इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे। इसके अलावा माता मंगला और भोले महाराज संस्थापक द हंस फाउंडेशन भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
देवभूमि विकास संस्थान के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आयोजन में दोनों दिन मौजूद रहेंगे। इनके अलावा देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या का संबोधन होगा। पूरे सेमिनार में देश और विदेश से कई प्रबुद्ध व्यक्ति और शिक्षाविद् भाग लेंगे। 29 व 30 मार्च को आयोजित इस मंथन में विविध आयामों पर गहन विमर्श होगा।