थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत प्राचीन सिद्ध पीठ श्री सत्यनारायण मंदिर में बीती देर रात चोरों ने ताला तोड़ नकदी व आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया। मंदिर के पुजारी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में भी लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

मामला हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री सत्यनारायण मंदिर का है। यहां बीती रात चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने लाखों रुपये की नकदी व आभूषण चुरा लिए।

मंदिर के पुजारी राजकिशोर तिवाड़ी ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। तभी उन्होंने मंदिर के मुख्य द्वार खुले देखें। उन्होंने बताया कि मंदिर में पैसों से भरे दो बैग गायब थे। दानपात्र का भी ताला टूटा हुआ था। भगवान की प्रतिमा पर लगे आभूषण गायब थे। पुजारी के अनुसार मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए पैसे रखे हुए थे जिनको चुरा लिया गया। बताते चले कि श्री सत्यनारायण भगवान का यह मंदिर प्राचीन है। चारधाम यात्रा मार्ग का यह प्रथम पड़ाव है। जहां वर्ष भर यात्रियों का तांता लगा रहता है।

पुजारी की शिकायत के बाद रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बताया कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand