मिल्कीपुर के विद्या मंदिर इंटर कालेज में सद्भावना सम्मेलन का आयोजन हुआ। संयोजन प्रदेश के कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने किया।

इसमें उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री तथा मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक सतपाल जी महाराज ने अनुयायियों को सनातन धर्म से लेकर राजनीति व रोजगार तक की दीक्षा दी। तथ्यों काे उद्घृत करते हुए यूपी में हो रहे उप चुनाव वाली सभी 10 सीटों पर भाजपा को जिताने का आह्वान किया।

कहा कि जो धर्म से देश की रक्षा करें, उसका साथ देना है, धर्म को मजबूत करना करना है। उत्तर प्रदेश में योगी जी धर्म से देश की रक्षा कर रहे हैं। इसलिए योगी के हाथों को मजबूत कीजिए। योगी जी भी देवभूमि के रहने वाले हैं। उत्तर प्रदेश का विकास कीजिए। सतपाल महाराज ने कहा सनातन वह है, जिसका आदि और अंत न हो।

बताया कि राम, कृष्ण, संतजन व ज्ञानी सनातन धर्म पर चले हैं, अब आपकी बारी है, इसी धर्म पर चल कर देश का विकास प्रशस्त करें। कहा प्रभु राम का अयोध्या में मंदिर था, कुछ लोग उसे बाबरी मस्जिद कहने लगे थे। 500 वर्षों के संघर्ष के बाद आज भगवान राम का मंदिर बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand