सज गया रामघाट और कटरा रेलवे स्टेशन, झिलमिल रोशनी में लग रहा अत्यंत आकर्षक; मिलेंगी ये सुविधाएं

Katra and Ramghat railway stations are also ready ram mandir

कटरा और रामघाट रेलवे स्टेशन भी सजकर तैयार है। दोनों स्टेशनों को देखकर दिवाली का एहसास हो रहा है। कटरा और रामघाट स्टेशन एनईआर की तरफ से अयोध्या के सबसे नजदीकी स्टेशन हैं। अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए कटरा और रामघाट रेलवे स्टेशन भी सजकर तैयार है। दोनों स्टेशनों को देखकर दिवाली का एहसास हो रहा है। स्टेशन पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी सक्रिय हो गए हैं। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के सभी इंतजाम किए गए हैं। जीएम खुद ही इन दोनों स्टेशनों की मॉनिटरिंग कर रहीं हैं।  कटरा और रामघाट स्टेशन एनईआर की तरफ से अयोध्या के सबसे नजदीकी स्टेशन हैं। इन स्टेशन से उतरकर भी श्रद्धालु अयोध्या में पैदल जा सकते हैं। इसे देखते हुए छह माह पहले से ही इन दोनों स्टेशनों पर पहुंच मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर आदि का कायाकल्प कराया गया। अब इन दोनों स्टेशन पर एक-एक हजार श्रद्धालुओं के रुकने के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं। दोनों स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त शौचालय, पेयजल आदि के प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा पूरे स्टेशन परिसर को रंगीन लाइटों से सजाया गया है। अयोध्या और कटरा को जोड़ने वाले रेलवे पुल पर भी रंगीन लाइटें लगाई गईं हैं। शाम होते ही पूरा क्षेत्र झिलमिल रोशनी में ऐसा लग रहा है, जैसे कि दिवाली आ गई हो। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अयोध्या आने जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसका खास प्रबंध किया जा रहा है। सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। हर दिन जीएम सौम्या माथुर इन दोनों स्टेशन की गतिविधियों की निगरानी कर रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand