एक हृदय विदारक घटना एक लड़की अपने गांव सिकरना तहसील अतरोली जिला अलीगड थाना छर्रा कोतवाली से किसी काम से भुडिया की PNB BANK शाखा मे आयी थी बैंक से गाँव जाने के लिए जव रोड को क्रास कर रही थी तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने जोर की टक्कर मारी लड़की मौका ए वारदात पर बुरी तरह सर में चोट लगने के कारण मौत हो गई कोतवाली पुलिस तुरंत समय से घटनास्थल पर पहुंचे आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित किया और उचित कार्रवाई करते हुए अज्ञात वाहन की चेकिंग द्वारा धरपकड़ शुरू कर दी
