उत्तराखण्ड के हरिद्वार में आगामी कुंभ मेले के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या ०4717/०4718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल 13 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से रात्रि 11:25 बजे रवाना होकर अगले दिन हरिद्वार दोपहर 3 बजकर 2० मिनट पर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या ०4718 हरिद्वार- बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 14 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक हरिद्वार से शाम पौने पांच बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह सात बजकर 5० मिनट पर पहुंचेगी। यह रेलसेवा श्रीडूंगरगढ़, चूरू, हिसार, रोहतक, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट तथा सहारनपुर होकर संचालित होगी
