संत समाज न्यूज़ में अब रोज का राशिफल भी आया करेगा क्योंकि बहुत दिनों से सभी लोग इस बात की प्रतीक्षा कर रहे थे और कह रहे थे कि संत समाज न्यूज़ में रोज का राशिफल भी होना चाहिए जिससे उनको राशि का ज्ञान भी मिल सके इसी क्रम में हमने विश्व प्रसिद्धप्रदीप कृष्ण चंद्र शास्त्री संत समागम संत रक्षा संगठन व्यास प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मेरठ उत्तर प्रदेश से बात की और आग्रह किया कि वह रोज हमें राशिफल बताएंं जिससे हम कोशिश करेंगे। अधिक सेेे अधिक लोगों को जोड़ें और उनकी समस्या उनका
निदान हेतु एक उपाय का प्रबंध किया जाए।