संत समाज न्यूज़ परिवार में राजस्थान जयपुर से श्री सिद्धनाथ महाराज जी को प्रदेश प्रवक्ता राजस्थान के पद पर श्री अजीत नाथ महाराज जी राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मनोनीत किया आपके आने से संत समाज न्यूज परिवार में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और अघोर और नाथ संप्रदाय से अधिक से अधिक महापुरुषों का आगमन संत समाज परिवार में हुआ
संत समाज न्यूज़ सभी का बहुत-बहुत स्वागत करता है और आशा करता है की जो भी संत महापुरुष गुरु मूर्ति संत समाज से जुड़े उनकी बात जन-जन तक पहुंच सके और संतों की हितों में निरंतर कार्य कर सके संतों की इसी सेवाओं के कारण लगातार 5 वर्षों से संत समाज न्यूज़ अपनी एक अलग पहचान और एक अलग दिशा के कारण संतों का लोकप्रिय चैनल है आप भी अपने क्षेत्र से कार्य करने के लिए संत समाज न्यूज़ में जुड़े और संतों की सेवा में अपना मूल्य योगदान दें