संत रविदास की जयंती में शामिल होने के लिए संत निरंजन दास सोमवार को काशी पहुंचेंगे। रविवार को बेगमपुरा एक्सप्रेस में श्रद्धालु दोपहर 3 बजे गुरु रविदास जी के दर्शनों के लिए संत निरंजन दास जी के नेतृत्व में रवाना हुए।

Ravidas Jayanti Niranjan Das come to Kashi today with NRI welcomed Cantt Railway Station

संत निरंजन दास के साथ 500 से ज्यादा एनआरआई सहित 2000 साधु-संत और अनुयायी आएंगे। इसको लेकर वहां तैयारी भी तेज हो गई। वह संगत के साथ मंदिर में पूजन अर्चन करेंगे। संत रविदास जयंती 12 फरवरी को है।

संत रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर सज-धज कर तैयार हो चुका है। संत निरंजन दास सोमवार को दोपहर में यहां पहुंचे। उनका कैंट स्टेशन पर पुष्पवर्षा कर और गाजेबाजे के साथ स्वागत होगा। वह रविदास मंदिर पहुंचकर संत रविदास का पूजन-अर्चन करेंगे।  संत निरंजन दास का देश-विदेश से आए अनुयायी चरण वंदन करेंगे। 

वह ट्रस्ट के पदाधिकारियों व ट्रस्टियों के साथ बैठक कर सभा पंडाल से लेकर ठहरने तक के पंडालों, लंगर आदि की तैयारी का जायजा लेंगे। निरीक्षण भी करेंगे। शाम को अनुयायियों के साथ रविदास पार्क में दीपदान भी करेंगे। इसके साथ ही सत्संग करेंगे। वहीं, विभिन्न प्रांतों से अनुयायियों के आने और मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए भीड़ हो रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand