संत रविदास की जयंती को लेकर उनकी जन्मस्थली काशी में जश्न का माहौल है। देश-विदेश से आने वाले अनुयायियों के लिए  मुकम्मल व्यवस्था की गई है। 

Ravidas Jayanti 2025 celebration with decorated birthplace in varanasi

संत रविदास की जयंती के लिए उनकी जन्मस्थली सज-संवर कर तैयार हो चुकी है। सजावट के साथ ही देश-विदेश से आने वाले अनुयायियों के लिए भी मुकम्मल व्यवस्था की गई है। 10 हजार से अधिक सेवादार पूरी व्यवस्था को संभाले हुए हैं। सुबह से रात तक लंगर चल रहा है। श्री गुरु रविदास जन्म स्थान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट केएल सरोवा ने बताया कि सीरगोवर्धनपुर क्षेत्र में करीब 100 टेंट बनाए गए हैं। इसमें पांच हजार फीट में जर्मन हैंगर बनाया गया है। 1680 फीट का मंच बना है। इसी में पंडाल में सत्संग होगा। बाकी पंडालों में अगल-अलग राज्यों की संगत के लिए ठहरने, लंगर, भंडारण आदि की व्यवस्था की गई है। करीब सौ स्थायी व अस्थायी शौचालय व स्नानघर बनाए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand