अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने वृंदावन आकर संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए। इस दौरान राज कुंद्रा ने  संत को अपनी किडनी देने के लिए कहा। इस मामले में श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष ने संत से अपील की है कि वे राज कुंद्रा की किडनी न लें।

Falhari Maharaj appeals to Saint Premananda don't take Raj Kundra's kidney

श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलहारी ने संत प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी देने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि महाराज के लिए कोई भी ब्रजवासी तैयार हो जाएगा, लेकिन वह राज कुंद्रा की किडनी नहीं लें।

विदित हो कि पिछले दिनों अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा संत प्रेमानंद महाराज से मिले थे तो राज कुंद्रा ने महाराज से कहा कि वह अपनी एक किडनी आपको देना चाहते हैं, लेकिन संत प्रेमानंद महाराज ने उसी दिन किडनी लेने से इन्कार कर दिया था और कहा था कि राधारानी की कृपा से सब हो रहा है, अब उन्हें किडनी की क्या आवश्यकता, उन्हें जब तक जिंदगी दी है, वह उतना ही जीएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand