संत प्रेमानंद के प्रवचनों का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (एआई) के माध्यम से दुरुपयोग किया जा रहा है। इसे लेकर श्रीराधा केलिकुंज ने चेतावनी जारी की है। कहा गया है कि गुरुदेव श्रीहित प्रेमानंद गोविंदशरण महाराज की वाणी और उपदेशों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से छेड़छाड़ करना सही नहीं है।

 

People are tampering with the teachings of Sant Premanand Maharaj through AI

वृंदावन के श्रीहित राधा केलिकुंज परिकर ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि कुछ लोग पूज्य गुरुदेव श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज की वाणी और उपदेशों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (एआई) के माध्यम से अनुवादित करके या मनमाने तरीके से प्रस्तुत कर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रकाशित कर रहे हैं।

स्वीकार नहीं किया जाएगा ये कृत्य
श्रीहित राधा केलिकुंज परिकर ने कहा कि यह कार्य गुरुजी की वाणी की गरिमा और धार्मिक मर्यादाओं के खिलाफ है और इसे किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति एआई का उपयोग करके ऐसी वीडियो या संदेश न बनाए न ही उनका समर्थन करे और न ही इन वीडियो को कहीं शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand