संत प्रेमानंद की सुबह पदयात्रा को लेकर एनआरआई ग्रीन के लोगों का नजरिया बदल गया है। जिन लोगों के विरोध की वजह से ये यात्रा बंद करनी पड़ गई थी, उन्हीं लोगों ने इस तरह स्वागत किया कि देखकर हैरान रह जाएंगे।

वृन्दावन में हार बार की तरह इस बार रात्रि दो बजे संत प्रेमानंद महाराज अपने श्री कृष्ण शरणम् आश्रम से निकले। मार्ग भी वही चुना जहां से पहले निकलते थे। लेकिन आज वहां का नजारा ही कुछ और रहा। जिस एनआरआई ग्रीन सोसाइटी ने विरोध किया था, उन्होंने दीप जलाकर स्वागत सत्कार किया और महाराज से अपनी गलती की माफी मांगी।
पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा जैसे ही एनआरआई ग्रीन के पास पहुंची तो यहां के निवासियों ने दीप जलाकर और पुष्पवर्षा कर महाराज का स्वागत किया। सड़क पर फूल बिछाए गए और महाराज को देखते ही राधे राधे कहते हुए झूमने लगे।एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष आशु शर्मा ने कहा, “महाराज हमारे हैं, और हम महाराज के हैं। किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।