अमृतसर 24 नवंबर (पूनम) मंदिर श्री महाकाली गुफा वाला में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मनोज जी महाराज का जन्म उत्सव और मंदिर स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज के कार्यक्रम में संत समाज ने शिरकत की। आज के कार्यक्रमों में जहां एक तरफ के भजनों ने संगतों का मन मोह लिया वहीं दूसरी तरफ संत समाज के मार्गदर्शन में लोगों को निहाल कर दिया। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के कार्यक्रम में श्री श्री 1008 श्री अनिल जी महाराज उनके अलावा श्री आरती देवा जी महाराज उनके साथ सुमित शास्त्री जी , श्री बालाजी इच्छापूर्ति धाम से महाराज जी , श्री विशाल जी, श्री श्री 1008 महंत सुदर्शन दास जी महाराज ,
श्री ध्यानू जी के अलावा कई और संतों ने इस समागम में शिरकत किया। मंदिर कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि परम पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी मनोज जी महाराज का जन्म उत्सव और मंदिर स्थापना दिवस को पूरे सप्ताह ही मनाया जाता है जिसकी कड़ी में आज का कार्यक्रम रखा गया था।