गोरखपुर। अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संकट मोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर में भी धूमधाम से मनाया गया। सुंदर फूलों और गुब्बारों से सजे मंदिर में सुबह से भक्त आते रहे और श्रीराम के प्रति अपनी आस्था प्रस्तुत की। अखंड रामचरितमानस पाठ की समाप्ति के बाद भक्तों ने आहुति दी। महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। महिलाओं ने भजन कीर्तन कर भगवान की स्तुति की। मंदिर की तरफ से गरीबों को कंबल वितरण भी किया गया। इस अवसर पर मंदिर में 11 हजार दीपों को जलाया गया। शाम के समय मंदिर में भंडारा किया गया। इस मौके पर महिलाओं के साथ बच्चे भी मौजूद रहे।