श्री वैद्यनाथ अनंत सुब्रमण्यम जी महाराज वाराणसी को आज संत समाज न्यूज़ परिवार में मंडल प्रभारी वाराणसी के पद पर श्री अजीत नाथ जी महाराज राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा मनोनीत किया गयाआपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं आशा करते हैं कि आपके आने से संत समाज न्यूज़ परिवार वाराणसी मेंऔर भी मजबूती से और दृढ़ता से संतों की सेवा और संतों के बाद जन-जन तक पहुंचने में अपना कार्यऔर भी मजबूती से कर पाएगाआपके आने सेसंत समाज न्यूज़ परिवार में एक नई ऊर्जा का संचार हो रहा हैआप जैसी गुरु मूर्तियों का संत समाज न्यूज़ परिवार स्वागत करता हैप्रदेश प्रभारीहरिओम दास महाराज जीद्वाराआपकोवाराणसी मंडल प्रभारी के पद परआने से शुभकामनाएं प्रदान की जाती हैंराष्ट्रीय प्रभारी श्री अवध किशोर महाराज जी द्वारा भी आपको शुभकामनाएं दी जाती हैंसंत समाज न्यूज़ परिवार वाराणसीमें अपना नया कार्यालय जल्दी ओपन कर रहा है जल्दी शुरू कर रहा हैजिसके कार्यभार प्रभारी आप ही होंगे और आपके आश्रम से ही संचालित होगापुनः आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं
