नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक अंतर्गत स्वर्गाश्रम ट्रस्ट के श्री राधा कृष्ण मंदिर से चोर तीन पीतल की मूर्तियां ले गए हैं। ट्रस्ट की ओर से थाना लक्ष्मणझूला में चोरी की शिकायत की गई है। थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि घटना शुक्रवार देररात की है। स्वर्गाश्रम ट्रस्ट की ओर से मिली शिकायत में बताया गया है कि स्वर्गाश्रम ट्रस्ट के समाधि में श्री राधा कृष्ण मंदिर में पूजा के लिए रखी गई करीब छह-छह इंच की तीन पीतल धातु की मूर्तियां और छतर चोर चुरा कर ले गए है। थाना पुलिस की ओर से आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।