यदि कृष्णानंद गिरी शिष्य महामंडलेश्वर जो के शिष्य हैं श्री महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरिजो वर्तमान में रामकुटियां रामसीन मुगडा बालोतरा निवास कर रहे हैं जो निरंतरम हिंदू धर्म और आश्रम मंदिर की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं उनकी इसी सेवा को देखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने उनको महासचिव राजस्थान के पद के लिए आमंत्रित किया जिसे महाराज जी ने सहर्ष स्वीकार किया और अपनी सहमति प्रदान कीउपरांत उनकाराष्ट्रीय प्रभारी श्री अवध किशोर महाराज जी द्वारामहासचिव राजस्थान के पद पर मनोनीत किया गया जो महाराज जी ने बड़े ही गर्व के साथ और सम्मान के साथ स्वीकार कियासाथ ही साथ उन्होंनेयह वचन दिया कि वह जल्द ही और साधु संतों को भी अपने कार्यकारिणी में शामिल करेंगे जिससे राजस्थान मेंसंतोऔर साधुकी आवाज जन जन तक पहुंच सकेइस धर्म के कार्य में महाराज जी ने अपना अमूल्य योगदान देने का वचन दिया इसके लिए संत समाज न्यूज़उनका आभारी हैतथाइस आशा से की जल्द ही वह राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अपना अमूल्य योगदान देंगेउन्हें इस पद की जिम्मेदारी दी जाती हैऔर आशा की जाती है कि संतों के लिए वह अपना अमूल्य योगदान इसी प्रकार निरंतर देते रहेंगे जिस संतों की सेवा निर्विघ्न होती रहेऔर संत अपनी आवाज और संतों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की जानकारीएक सशक्त माध्यमसे दूर-डी———दूर तक पहुंच सके औरअपने क्षेत्र में साधु संतों को सुरक्षा प्रदान कर सकें संतमत न्यूज़ साधु संतों के निरंतर सेवा करता रहता हैइस कड़ी में महाराज जी के आने से और मजबूती राजस्थान में प्राप्त होगीउनकी प्रभावशाली व्यक्तित्व को देखते हुएउनको जल्दी राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेंसम्मान पूर्वक स्थान दिया जाएगायह राष्ट्रीय कार्यकारिणी का निवेदन है और निर्णयभी हैऐसे करमत और प्रभावशाली संतों के संत समाज न्यूज़ को अत्यंत आवश्यकता हैइसी क्रम मैं आपको बहुत-बहुत बधाई और बहुत-बहुत शुभकामना देते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी अभिनंदन करते हैं तथा आपका सम्मान करते हैं
