सीएम मोहन यादव ने बुधवार को महाकाल के दर्शन किए। पूजन के बाद मंदिर परिसर में चल निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने गृह नगर उज्जैन में प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। डॉ. यादव ने श्री महाकालेश्वर भगवान का दर्शन व पूजन किया। पूजन आकाश पुजारी ने संपन्न करवाया। सीएम ने श्री महाकालेश्वर भगवान के पूजन के बाद चांदी द्वार के समीप श्री वीरभद्र भगवान का भी पूजन किया। दर्शन के उपरांत सम्पूर्ण मंदिर परिसर के आंतरिक व बाहरी परिसर में प्रचलित निर्माण कार्यों का अवलोकन किया व वरिष्ठ अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर की यज्ञशाला में चल रहे यज्ञ में आहुति भी अर्पित की गईं।