संत समाज न्यूज़के बढ़ते हुए कदमअब उज्जैन के देवास जिले में भी पहुंच चुके हैं जहां संतो महंतों गुरु मूर्तियों मंदिर के पुजारी ब्राह्मणआदि के लिएअब अपनी बातेंअपने विचार अपने समाचारसभी तक पहुंचाने के लिएऔर अपनी आवाज उठाने के लिएएक उभरती हुई आवाज संत समाज न्यूज़ परिवार में शामिल हुई है जिनका नाम श्री उमेश व्यास जी महाराज अस्पताल के पास देवास निवासी हैं उनको श्री अवध किशोर महाराज जी ने जिला प्रभारी देवास के पद पर मनोनीत कियाजिससे संत समाज न्यूज़ और भी मजबूती से अपना कार्य देवास के आसपास इलाके में कर सकेआशा करते हैं उनके आने से संत समाज संतों के हितों के लिए और भी मजबूती से कार्य करेगा और संतों की सेवा में अपना अमूल्य योगदान और भी मजबूती के साथऔर भी विश्वास के साथ कार्य करेगाआप भी श्री उमेश व्यास जी महाराज से संपर्क कर उनको अपनी समस्याएंअपने विचार से अवगत करा सकते हैं जिससे वह पुलिस प्रशासन से आपकी मदद कर सके

श्री उमेश महाराज जी निवासी देवास मध्य प्रदेशजिला प्रभारी देवास के पद पर हुए मनोनीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand